रेवाड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज जिला सचिवालय पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की गई कि आठ माह से लंबित उनका वेतन जारी किया जाएं। बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिला सचिवालय स्थित राजीव चौक एकत्रित हुई।
जिसके बाद नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय पहुंची। जहां पुलिस ने प्रदर्शकारियों को गेट पर ही रोक दिया। थोड़ी देर बाद सीटीएम प्रदर्शकारियों के बीच पहुंचे। जिन्होंने आश्वासन दिया है कि मांग पत्र सरकार तक पहुंचकर मांग पूरी कराई जाएगी।