Home पुलिस रेवाड़ी से रक्षा मंत्रालय का क्लर्क संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों ने...

रेवाड़ी से रक्षा मंत्रालय का क्लर्क संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों ने बड़ी साजिश की जताई आशंका

58
0

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के गाँव धामलावास का रहने वाला सुभाषचंद नाम का 32 वर्षीय युवक दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय में क्लर्क के एलडीसी यानी क्लर्क के पद पर कार्यरत है. जो दो दिन पहले रोजाना की तरह घर से स्कूटी पर सवार होकर बस स्टैंड के लिए निकला था. जहाँ आगे बस में दिल्ली आना –जाना करता था. लेकिन शुक्रवार को वापिस घर नहीं लौटा. परिजनों ने फोन किया तो नम्बर बंद मिला और स्कूटी बस स्टैंड रेवाड़ी की पार्किंग में खड़ी हुई मिली.  स्कूटी की डिग्गी में एक डायरी मिली.

डायरी में जो लिखा हुआ था उसको पढ़कर उसके परिवार के लोगों के होश उड़ गए. परिजनों के मुताबिक डायरी में किसी उस्मान नाम के व्यक्ति का जिक्र किया गया है. सुभाष के आधार कार्ड से डिटेल्स भी बदल दी गई है और सुभाष से पैसे की डिमांड के साथ हैनीट्रेप मामले में फंसाने की धमकी भी दी जा रही थी. इसलिए उन्हें आशंका है कि कुछ लोग सुभाष से रक्षा मंत्रालय सबंधित जानकारी हांसिल करना चाहते थे. जिसके लिए उसपर दबाव बनाया जा रहा था और उन्ही लोगों ने सुभाष का अपहरण किया हो.

इस मामले में परिजनों ने आज एसपी से मुलाक़ात कर जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है. वहीँ रामपुरा थाना में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. स्कूटी और डायरी अपने कब्जे में ले ली है और मामले की जाँच की जा रही है.

फिलहाल इस मामले में पुलिस मामले की जाँच कर रही है, और जाँच के बाद ही साफ़ हो पायेगा कि सुभाष आखिर कहाँ गया. क्या वाकई सुभाष का रक्षा मंत्रालय सबंधित जानकारी जुटाने के लिए अपहरण किया गया या फिर लापता होने के पीछे कोई और वजह रही.