Home रेवाड़ी बारिश से खराब हुई फसल का मुआवजा देने की मांग,किसान संगठन का...

बारिश से खराब हुई फसल का मुआवजा देने की मांग,किसान संगठन का धरना प्रदर्शन

78
0

बारिश से ख़राब हुई फसल की जल्द गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग को लेकर आज रेवाड़ी में जिला सचिवालय पहुंचकर किसान संगठन से जुड़े किसानों ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बारिश में खराब हुई बाजरे की फसल की पोटली जिला सचिवालय के गेट के सामने रखकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया.

किसान नेताओं ने कहा सरकार खानापूर्ति ना करके तुरंत गिरदावरी कराएँ और किसानों को बजारे पर 30 हजार प्रति एकड़ , कपास और 60 हजार रूपए प्रति एकड़ और फूल की खेती पर 50 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दें.

आपको बता दें कि सरकार की तरफ से कहा गया है कि किसान खराब हुई फसल का व्यौरा खुद ई भूमि पोर्टल के माध्यम से अपलोड करें. जिसके बाद अधिकारी रिपोर्ट बनायेंगे. जिसपर किसानों ने कहा कि किसान कबतक इन्तजार करेगा , सरकार को ड्रोन से सर्वे कराकर जल्द मुआवजा जारी करना चाहिए.