मिली जानकारी के मुताबिक शहर के हुडा बाइपास के निकट रामगढ़ रोड 2 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही इस अवैध कॉलोनी में प्लॉटिंग करके लोगों ने चारदीवारी तक की हुई थी. इसमें 9 प्लॉटों की चारदीवारी को ध्वस्त करने के साथ 20 डीपीसी भी उखाड़ी गई है. इसके अलावा कॉलोनी के लिए बनाए गए कच्चे रोड के नेटवर्क को भी उखाड़ दिया गया है.जिला नगर योजनाकार की इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया.
इसी तरह दिल्ली रोड पर भी गांव हांसाका के निकट 1.5 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि यहां पर 4 चारदीवारी और 2 डीपीसी के साथ कच्चे रोड के नेटवर्क पर जेसीबी चलाकर उसे खुदवा दिया गया है.
जिसके बारे में जिला नगर योजनाकार वेदप्रकाश सहरावत ने बताया कि गुरुवार को जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वह अवैध कॉलोनियों में प्लॉट नहीं खरीदे. नियमित कॉलोनियों में ही प्लॉट ले और अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों में प्लॉट किसी भी सूरत में न खरीदे.