Home रेवाड़ी सीआईए रेवाड़ी ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सीआईए रेवाड़ी ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

61
0

जांचकर्ता ने बताया कि सीआईए को सूचना मिली थी कि गांव नांगल पठानी निवासी अमित उर्फ बब्बू अवैध हथियार रखता है और इस समय वह मंदिर से गांव की तरफ आ रहा है। सूचना के बाद सीआईए की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के बताए गए हुलिया के अनुसार पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमित उर्फ बब्बू बताया। तलाशी में आरोपी से एक बटनदार चाकू बरामद हो गया।

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी नांगल पठानी निवासी अमित उर्फ बब्बू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से अवैध हथियार उपलब्ध करवाने वाले के बारे में पूछताछ की जाएगी।