Home रेवाड़ी गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

66
0
arrested

जांचकर्ता ने बताया कि गोरक्षा दल के सदस्यों को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गो-तस्कर द्वारा गायें भर कर ले जाई जा रहीं है। जिस सूचना पर पुलिस को बताया गया तथा नैचाना कट पर खडे थे तभी एक ट्रक दिल्ली की तरफ से बडी तेज रफ्तार व लापरवाही से आता हुआ दिखाई दिया जिस पर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने बनीपुर चौक हाईवे पर जाम लगवा दिया जो चालक ट्रक जाम देखकर अपने ट्रक को डिवाइडर पर चढाकर वापस जयपुर की तरफ मोड़ कर बावल कस्बे की तरफ भगा लिया।

जिसका हमने पुलिस के साथ पीछा किया तथा आगे रास्ता अंडरपास होने के कारण चालक व उसके साथी ट्रक छोड़कर भागने लगे गोरक्षा दल के सदस्यों ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया। सूचना के बाद बावल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक से 22 गायों को मुक्त करवाया। जिनमें 9 गाय मृत अवस्था में मिली। बाकी गायों को उपचार के लिए गौशाला भेज दिया।

पुलिस ने गोरक्षा दल के सदस्य गौरव की शिकायत पर गो संवर्धन अधिनियम व पशु क्रूरता सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मौसम, राहुल व राजु को गिरफ़्तार करके ट्रक को भी जब्त कर लिया था। आरोपियों के दो साथी भाग गए थे। सीआईए रेवाड़ी ने रविवार को मामले में फरार चल रह आरोपियों के दो साथियों नूंह के अडबर निवासी साजिद उर्फ सज्जी तथा शोकत को गिरफ्तार किया है।