रेवाड़ी के आयोजन समिति सदस्य एवं उद्योगपति रिपु दमन गुप्ता ने बताया कि कलश यात्रा में 1100 महिलाएं भाग लेंगी . कलश यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की जाएगी. कलश यात्रा में शामिल होने वाली 1100 महिलाओं के सिर पर मीना की कारीगरी किया हुआ आकर्षक कलश होगा. बता दे कि ये कलश विशेष तौर से राजस्थान के राजसमंद जिला स्थित नाथद्वारा से मंगाए गए हैं. इसके अलावा महिलाओं के लिए पीलिया भी विशेष रूप से कोलकाता से मंगवाए गए हैं.
कथा सुनने के लिए 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने का इंतजाम किया गया है. श्रद्धालुओं को कथा सुनने के लिए रोजाना कथा स्थल पर पास भी वितरित किये जाएंगे ताकि कथा सुनने में उन्हें कोई असुविधा न हो. यह कथा 16 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगी. 23 सितंबर को हवन व भंडारा आयोजित होगा।
रेवाड़ी शहर में पहली बार श्रीमद भागवत कथा का ऐसा भव्य आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए शहर की सड़कों को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है. विभिन्न चौक और चौराहों पर भी सजावट की जा रही है. 16 सितंबर को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा आरंभ होगी जो कथा स्थल पर पहुंचेगी.आज शाम 5 बजे शहर के गढ़ी बोलनी रोड (पायलट चौक) के निकट स्थित कथा स्थल पर सुंदरकांड के पाठ से कथा महोत्सव की शुरुआत की जाएगी.