जांचकर्ता ने बताया कि गांव खरखड़ी निवासी मीरसिंह ने अपनी शिकायत में बताया था उनके पास एक 2019 मॉडल का ट्रैक्टर है। 25 अगस्त की रात को प्रतिदिन की तरह उन्होंने अपना ट्रैक्टर प्लॉट के पास साइड़ में खड़ा किया था। सुबह जब वह उठा तो गली से ट्रैक्टर गायब मिला।
शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करने के पश्चात आरोपी की तलाश शुरू करते हुए शनिवार को मामले में आरोपी सुनील उर्फ मल्होत्रा को गिरफ्तार करके रविवार को अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।