जांचकर्ता ने बताया कि 25 अगस्त को कापड़ीवास निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनका कैंटर वाहन ट्रक यूनियन कापड़ीवास मे खड़ा किया। शाम के समय कैंटर वहां से गायब मिला जिसके बाद उसका जीपीस चेक किया तो वह 24 अगस्त की रात से ही बंद मिला।
इस पर उन्होंने यूनियन के ड्राइवर पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसमें लादी हुई प्लास्टिक पायलट सामान बिक्री करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू करते हुए जांच शुरू की तो दाताराम की बातचीत आरोपी से हुई मिली। इसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी गाड़ियां काटने का काम करता है।