Home हरियाणा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर

89
0

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित समस्या के समाधान के लिए अभ्यर्थी अब व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत कर सकेंगे। इसके लिए हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में व्हाट्सएप नंबर 9872723100 जारी किया है। अब अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या के समाधान के लिए आयोग कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बाकायदा एचएसएससी ने इसके लिए तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया है, साथ ही शिकायत निवारण कमेटी का भी गठन किया है। यह कमेटी व्हाट्सएप पर आने वाली शिकायतों, सुझावों और जानकारी की समीक्षा करेगी। नियुक्त कर्मचारी तय समय में संबंधित अभ्यर्थियों को जवाब भी देंगे। एचएसएससी की ओर से व्हाट्सएप पर आई तमाम शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों को समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।