जांचकर्ता ने बताया कि गांव माजरा निवासी महिपाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि 18 अगस्त की रात को वह अपने घर पर थे। इसी दौरान गांव निवासी राहुल उर्फ भोंदू और सुजीत उर्फ फौजी उनके घर पहुंचे। उनके दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने उनके बेटे रविंद्र के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने पूछा क्या बात है। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान आरोपियों ने उस पर गोली भी चला दी जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इसी बीच आरोपियों के साथी अरुण, अजय उर्फ भोला व अंकुर भी आ गए। अंकुर ने उसके हाथ पकड़ लिए और सुजीत उर्फ फौजी ने हथियार से उसके सिर और मुंह पर चोट मारी और जेब में रखे 2500 रुपए भी छीन लिए। बाद में सभी उसे जबरन बाहर खींचकर ले जाने का प्रयास करने लगे तो झगड़े का शोर सुनकर उसकी पुत्रवधु के साथ पड़ोसी आ गए। इस पर आरोपी फरार हो गए।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए शनिवार को घटना में शामिल आरोपी राहुल उर्फ भोंदू व अरुण यादव को गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को आज अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है।
आरोपी पक्ष की तरफ से भी शिकायत, केस दर्ज
मामले में दूसरे पक्ष के अरुण यादव की तरफ से भी शिकायत दी गई है। इसमें रविंद्र, शिशपाल और चंद्रपाल पर घर में घुसकर उसके एवं सुजीत के साथ पिस्तौल के बल पर मारपीट का आरोप लगाया है। शिकायत में अरुण ने आरोप लगाया कि तीनों ने घर में घुसकर उनके साथ लाठी-डंडा से मारपीट की। इसके अलावा उनकी कार को भी तोड़ दिया गया। शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में क्रॉस केस दर्ज कर लिया है।