प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पंचायत विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे हर घर में नल व नल में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। कैबिनेट मंत्री आज टोहाना में पंचायत विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री ने बैठक में नागरिकों की पीने के पानी व सीवरेज संबंधी समस्याओं को सुना और समस्याओं के जल्द समाधान हेतू अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी समस्याओं के निदान हेतू समूचित तरीके से ब्ल्यू प्रिंट तैयार करवाकर काम किया जाए।
उन्होंने ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली और विभाग को सरकार द्वारा चलाई गई हर योजना का जमीनी स्तर पर क्रियांवन करने के निर्देश दिये और इस कार्य को समय में पूरा कर लेने को कहा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की योजनाओं को बनाते समय अधिकारी यह अवश्य ध्यान में रखें कि योजना से जुड़े सभी मानदंड संपूर्ण किए जाएं और निर्धारित समय सीमा में ही कार्यों को पूरा किया जाए, ताकि समय पर जनता को उनका लाभ मिल सके।