Home रेवाड़ी अलवर के स्क्रैप मैटल व्यापारी की रेवाड़ी में हत्या कर शव को...

अलवर के स्क्रैप मैटल व्यापारी की रेवाड़ी में हत्या कर शव को दफनाया, 5 दिन बाद हुआ खुलासा

81
0

रेवाड़ी में एक स्क्रैप व्यापारी की हत्या की वारदात का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जहाँ राजस्थान के अलवर का व्यापारी रेवाड़ी में पेमेंट लेने आया था. लेकिन रेवाड़ी के व्यापारी ने पैसे ना देकर अलवर के व्यापारी मंगत आरोड़ा को मौत के घाट उतार दिया. इस पूरी वारदात में उसका दो कर्मचारियों ने भी साथ दिया. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में रेवाड़ी पुलिस अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है. वहीँ रेवाड़ी के थाना पुलिस की कार्रवाईशैली पर परिजनों ने सवाल खड़े किये है.

रेवाड़ी के दिल्ली रोड़ स्थित उत्तम नगर में बने एक गोदाम में दफनाये गए मंगत अरोड़ा के शव को पुलिस निकालने पहुंची तो इलाके में सनसनी फ़ैल गई. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अलवर जिले का मंगत आरोड़ा नाम का स्क्रैप मैटल व्यापारी रेवाड़ी के अंकित भालिया नाम के व्यापारी से 10 अगस्त को पेमेंट लेने के लिए आया था. लेकिन वापिस अलवर नहीं लौटा.

rewari

 

जिसके बाद अलवर पुलिस ने 12 अगस्त को गुमशुदगी की जीरो ऍफ़आईआर करके रेवाड़ी पुलिस को भेजी थी. जिसके बाद रेवाड़ी पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाने के लिए रेवाड़ी और अलवर के व्यापारी पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी से मिले थे. जिसके बाद सीआईए पुलिस टीम को मामले की जाँच सौंपी गई और पुलिस ने संदिग्ध कर्मचारियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की पूरी गुत्थी के राज खोल दिए.

करीबन 30 लाख की लेनी थी पेमेंट

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अलवर के व्यापारी मंगत आरोड़ा को रेवाड़ी के व्यापारी अंकित भालिया से करीबन 30 लाख की पेमेंट लेनी थी. जिसके बाद दस लाख की पेमेंट देने के लिए अंकित भालिया ने मंगत आरोड़ा को रेवाड़ी के उतम नगर स्थित अपने गोदाम पर बुलाया था. जहाँ अंकित भालिया ने अपने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर मंगत अरोड़ा की तार से गला घोटकर हत्या कर दी और फिर शव को गोदाम के अंदर ही 5 फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया.

ये भी पढ़े: देश ने बनाया रिकॉर्ड, आजादी के 75 साल बाद भारतीय तोप ने दी सलामी https://rewariupdate.com/?p=22966

सीआईए पुलिस ने की कार्रवाई

मृतक के परिजनों ने कहा कि सीआईए पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. लेकिन सबंधित थाना पुलिस तो वारदात का खुलासा होने से पहले तक आरोपियों की आवाभगत कर रही थी. आरोपी पुलिस थाने में इस तरह से पेश आ रहे थे जैसे आरोपियों ने कुछ किया ही नहीं है. परिजनों ने कहा कि तीन आरोपियों के आलावा कुछ अन्य लोगों पर भी उन्हें हत्या की वारदात में शामिल होने और वारदात को छुपाने का संदेह है. इसलिए पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ करें.

 

तीन आरोपी काबू

बताया जा रहा है कि वारदात के मास्टरमाइंड अंकित भालिया सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है. लेकिन पुलिस फिलहाल मीडिया के कैमरों के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है. रेवाड़ी पुलिस जिले में क्राइम होने पर कुछ बोलने से हमेशा बचती नजर आती है. बहराल वारदात को खुलासा हो चूका है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करा रही है और मामले की जाँच कर रही है.