जिला रेवाडी पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों और थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश जारी किए है। रेवाड़ी, बावल व कोसली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए भी पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
विभिन्न चौराहों और भीड़ भाड़वाले स्थानों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई हैं। जिला रेवाड़ी पुलिस ने बम डिस्पोजल व सीआईडी टीम के साथ मिलकर आमजन की सुरक्षा को देखते हुए शहर के मुख्य स्थानों रेलवे स्टेशन, मॉल, तेल डिपो बस अड्डा के आसपास गहनता से कॉम्बिंग व सर्चिंग अभियान चलाया हुआ है।
जिला रेवाड़ी पुलिस ने भीड़-भाड़ वाली जगह व बस स्टैंड पर यात्रियों को लावारिस वस्तुओं को नहीं छूने की अपील की है। यदि इन स्थानों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देती है तो इसकी सुचना नजदीकी थाना या 112 नंबर पर दें। जिला रेवाड़ी में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस नाके लगाए गए हैं तथा राइडर व पीसीआर द्वारा गश्त की जा रही है।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आम जन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आज दोपहर 12 बजे तक जिला गुरुग्राम में भारी माल वाहन/वाणिज्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। जिला रेवाड़ी पुलिस ने सभी भारी माल वाहन /वाणिज्य वाहन चालकों से अपील की है की वो दोपहर 12 बजे बजे तक एनएच-48 का प्रयोग करके गुरुग्राम-दिल्ली की तरफ यात्रा करने से परहेज करें तथा अधिक आवश्यकता होने पर एनएच-71 का प्रयोग करें।
जिला रेवाड़ी ने भारी वाहनों को दोपहर 12 बजे तक एनएच-48 से होकर गुरुग्राम-दिल्ली की तरफ जाने से रोकने के लिए सभी थाना प्रबंधों द्वारा अपने-अपने इलाका क्षेत्र में उचित नाकाबंदी करने का प्रबंध किया गया है।