Home रेवाड़ी HSNCB की गुरुग्राम यूनिट ने धारूहेड़ा में की छापेमारी,5.30 ग्राम भुक्की बरामद

HSNCB की गुरुग्राम यूनिट ने धारूहेड़ा में की छापेमारी,5.30 ग्राम भुक्की बरामद

91
0

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो (HSNCB) की गुरुग्राम यूनिट के सब इंस्पेक्टर हरीश को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धारूहेड़ा इलाके में माहेश्वरी चौक के आसपास पंजाब के नवांशहर निवासी कृष्ण गोपाल भुक्की बेचने का काम करता है. पुख्ता जानकारी हाथ मिलने के बाद HSNCB की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में डेरा डाल दिया.

 

तभी वहां पर आरोपी कृष्ण गोपाल संदिग्ध अवस्था में खड़ा नजर आया और उसके हाथ में एक पॉलिथीन भी थी. टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. कुछ दूर जाकर पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा और फिर इसकी सूचना बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नहरी विभाग के XEN अमर मलिक को दी गई.

 

ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद कृष्ण गोपाल की तलाशी ली तो थैली में भुक्की मिली. पुलिस ने भुक्की का वजन किया तो वह 5 किलो 380 ग्राम निकला. पूछताछ में आरोपी कृष्ण गोपाल ने बताया कि वह फिलहाल भिवाड़ी की अरावली सोसायटी में फ्लैट लेकर किराये पर रहता है.

 

वह मूलरूप से पंजाब के नवांशहर के गांव चनयानी खुर्द का रहने वाला है. साथ ही उसने बताया कि वह धारूहेड़ा और आसपास के इलाके में भुक्की बेचने का काम करता है. HSNCB की टीम ने उसके खिलाफ धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है.