मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के जिला रायबरेली के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि कई सालों से बावल के एक गांव में परिवार के साथ रहता है. उसका बेटा एक गांव के राजकीय स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है.
पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार को स्कूल के एक शिक्षक और शिक्षिका ने उनके बेटे की कमरे में बंद करके पिटाई की और बाल पकड़कर घसीटते हुए कमरे में ले गए. जिसके बाद से उनका बेटा घर नहीं पहुंचा है. उन्होंने पुलिस को आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने व उनके बेटे की तलाश करने की गुहार लगाई है.
बावल के खंड शिक्षा अधिकारी कर्मवीर यादव ने बताया कि मामले में स्कूल प्राचार्य से उनकी बात हुई है. बच्चे के साथ मारपीट की कोई घटना नहीं हुई और एक छात्रा से छेड़छाड़ की गई थी. जिसके बाद उसके परिजनों को भी बुलाकर समझाया गया था.उसके सहपाठियों ने बुधवार को भी उसे स्कूल के पास देखने की बात कही है और पिटाई के आरोप पूरी तरह से गलत है.