Home रेवाड़ी गौ तस्करी के मामले में दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

गौ तस्करी के मामले में दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

74
0

जांच अधिकारी ने बताया कि 4/5 जनवरी 2022 की रात को सूचना मिली की एक सफेद रंग की पिकअप में दो बैल गोकशी के लिए मेवात ले जाए जा रहे हैं। पुलिस टीम ने गौ रक्षा दल के साथ मिलकर सरस्वती गार्डन के सामने गोवंश संगठन के सदस्यों ने एक पिकअप गाड़ी में दो गौतस्करो को दो गोवंश सहित पकड लिया।

 

पुलिस ने गौरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में दो आरोपियों फर्रुखाबाद के सुरजपुर माजरा निवासी शिवकुमार व जीवननगर गौच्ची बल्लभगढ फरीदाबाद निवासी देवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में सामने आया कि वे दोनों नूंह जिले के चहलका निवासी इकबाल उर्फ सोनू के लिए यह काम करते हैं।

 

पुलिस ने 25 मई को मामले में आरोपी इकबाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने मामले में गोवंश को उठाने में मदद करने वाले बाकी बचे दो आरोपियों राजस्थान के झुंझुनू जिले के कुहाडवास निवासी अनिल तथा नकरिया को गिरफ्तार कर लिया।