रेवाड़ी के बावल कस्बे में डीटीपी विभाग द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह के प्लाट पर हुए निर्माण पर बुल्डोजर चलाने से विवाद बढ़ गया. विवाद बढ़ता देख पुलिस फ़ोर्स और एसडीएम बावल खुद मौके पर पहुँचे और मामले को शांत कराया.
गौर करने वाली बात ये है कि आज जिस वक्त चेयरमैन वीरेंद्र सिंह का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था. उसी वक्त डीटीपी विभाग ने चेयरमैन के प्लाट की दीवार पर बुल्डोजर चला दीवार को गिरा दिया. चेयरमैन वीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते ये कार्रवाई की गई है. क्योंकि बावल में विधायक मंत्री बीजेपी के है और नगर पालिका चुनाव में जनता ने चेयरमैन कांग्रेस समर्थित वीरेंद्र सिंह को बनाया है.
चेयरमैन के शपथ ग्रहण समारोह के समय की तोड़फोड़
आपको बता दें कि चैयरमैन वीरेंद्र सिंह बावल के खेड़ा मुरार रोड़ स्थित अपने मकान में रहते है. मकान के कुछ दुरी पर ही उन्होंने कुछ समय पहले करीबन 800 गज का प्लाट लिया था. जिसकी चार दीवारी उन्होंने कराई हुई थी. आज दोपहर में डीटीपी विभाग ठीक उसी समय तोड़फोड़ की कार्रवाई करने पहुंच गए जब चेयरमैन का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था. सूचना मिलते ही चेयरमैन वीरेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुँचे. जिसके बाद मामला गरमा गया. विवाद इतना बढ़ा कि दुसरे थानों की पुलिस को भी बावल बुलाया गया. जिसके बाद बावल एसडीएम संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.
चेयरमैन ने कहा है कि अगर उनका निर्माण अवैध था तो पहले नोटिस देना चाहिए था. लेकिन डीटीपी ने बिना नोटिस ये कार्रवाई की है. जो पूरी तरह से राजनीती से प्रेरित है. वहीँ एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि इस प्लाट का अभी इंतकाल चेयरमैन के नाम नहीं हुआ है. विभाग ने नोटिस इससे पहले जो प्लाट के मालिक थे उनको जारी किया था. बहराल इस मामले में चेयरमैन वीरेंद्र सिंह ने बावल थाना में डीटीपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कोर्ट में केस करने की भी बात कहीं है.