Home रेवाड़ी रेवाड़ी में युवक से आर्मी का जवान बनकर 29 हजार रुपए ठगे

रेवाड़ी में युवक से आर्मी का जवान बनकर 29 हजार रुपए ठगे

81
0

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव गुरावड़ा का रहने वाला रोहित कुमार झज्जर जिले में किसी कंपनी में नौकरी करता है. दो दिन पहले उसने इंस्टाग्राम पर सीडी डीलक्स बाइक बेचने संबंधी एक पोस्ट देखी और पोस्ट पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया.

 

जिसके बाद सीडी डीलक्स बाइक का 20 हजार रुपए में सौदा तय हो गया. बाइक बेचने वाले ने खुद को आर्मी का जवान बताया और जानकारी दी कि अभी उसकी पोस्टिंग अंबाला में थी, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर में ट्रांसफर हो गया, जिस वजह से वह बाइक बेच रहा है.

 

शातिर ठग ने उसके व्हाट्सऐप पर आर्मी का कैंटीन कार्ड, खुद का आई कार्ड और आधार कार्ड भी भेजा.जिसके बाद रोहित उसकी बातों में आ गया. सबसे पहले बाइक ट्रांसफर के नाम पर फोन-पे के जरिए उससे 1500 रुपए ट्रांसफर कराए गए. रविवार को बाइक हैंडओवर करने की बात की थी.

 

रोहित ने जब फोन किया तो शातिर ने बताया कि वह झज्जर पहुंच चुके हैं, लेकिन बाइक का जीपीएस बंद हो गया. इसे खोलने के लिए उसे 9 हजार रुपए ट्रांसफर करने होंगे. रोहित ने फोन-पे से 9 हजार ट्रांसफर कर दिए. 9500 रुपए तीसरी बार और चौथी बार में 9250 रुपए गूगल-पे के जरिए ट्रांसफर कराए.

 

देर शाम तक रोहित बाइक का इंतजार करता रहा, लेकिन उसको न तो बाइक मिली न ही 29 हजार 252 रुपए.रोहित द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के बाद से आरोपियों ने अपना मोबाइल फोन ही स्विच ऑफ कर दिया. इसके बाद रोहित को ठगी का पता चला. उसने रोहड़ाई थाना पुलिस को दस्तावेजों के साथ शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है.