Home रेवाड़ी रेवाड़ी– जलभराव और गंदगी की समस्या से कॉलोनीवासी परेशान,विधायक ने मौके पर...

रेवाड़ी– जलभराव और गंदगी की समस्या से कॉलोनीवासी परेशान,विधायक ने मौके पर पहुँच सुनी समस्याएं

68
0

रेवाड़ी शहर के तुर्कियावास रोड़ स्थित राजा वाटिका के पास गंदगी के ढेर और बारिश में जलभराव होने की समस्या स्थानीय लोग काफी समय से झेल रहे है. स्थानीय लोगों ने कहा कि शिकायतों के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है.

 

लोगों की समस्याओं को देखते हुए रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव आज लोगों के बीच पहुँचे…जहाँ लोगों ने विधायक के सामने अपनी समस्याएं रखी और विधायक ने तुरंत अधिकारियों को फोन करके समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने धारूहेड़ा में बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या पर कहा कि इस मामले को वो विधानसभा में उठाएंगे ..उनकी राजस्थान सरकार से भी बातचीत हुए है. वो भी भिवाड़ी में एसटीपी के दो प्लांट लगा रहे है.

rewari news 1

इस बारे स्थानीय वार्ड पार्षद लोकेश यादव ने कहा कि वो कई बार अधिकारियों को शिकायत कर चुके है. नगर परिषद् की हाउस की बैठक में भी वो आवाज उठा चुके है. यहाँ तक कि चेयरपर्सन भी अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दे चुकी है. लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन देते है. कोई काम नहीं करते है.

 

बहराल रेवाड़ी विधायक ने अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए है. ऐसे में देखना होगा कि क्या अधिकारी कोई एक्शन लेते है या नहीं..