Home रेवाड़ी गाँव रालियावास में गंदे पानी से निकलकर स्कूल जाने पर मजबूर बच्चे

गाँव रालियावास में गंदे पानी से निकलकर स्कूल जाने पर मजबूर बच्चे

5
0

रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा ब्लॉक के गाँव रालियावास में बने जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होने के बाद गाँव के रास्ते पर आकर जमा हो जाता है, जिसके कारण ग्रामीणों की समस्या बढ़ जाती है. सरकार वैसे तो स्वच्छता और जल संरक्षण की बाते करके विभिन्न योजनायें चलाती है. लेकिन ग्राउंड पर अधिकारी ही सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे है.

 

ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में बने जोहड़ में खिचड़ जमा है. जोहड़ के पानी को निकालने के लिए एक पम्प लगा मोटर लगाईं गई है. जोहड़ में खिचड होने के कारण मोटर खराब हो जाती है. निवर्तमान सरपंच से भी इस बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग को ग्रामीणों ने शिकायत की हुई है.

गंदे पानी के कारण एक तरफ जहाँ ग्रामीणों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है. दूसरी और गंदे पानी के कारण बिमारी फ़ैलाने का खतरा भी बना हुआ है. इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि जल्द इस समस्या का समाधान कराये जाएँ.