Home रेवाड़ी गोदाम से सरसों के तेल की पेटियां चोरी करने के मामले में...

गोदाम से सरसों के तेल की पेटियां चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

69
0
rewari

जांच अधिकारी ने बताया कि दिनेश कुमार पुत्र श्री कंवर लाल निवासी 200, नई अनाज मंडी रेवाड़ी ने शिकायत दी की मैंने भाडावास चौक पर किरयाने की दुकान की हुई है। जिस पर मैं खुद बैठता हुं। मैंने दुकान के साथ ही एक गोदाम भी ले रखा है। जिस में किरयाने का सामान रखा रहता है। 02 जुलाई को शाम के समय जब मैंने अपने गोदाम में रखे सामान को चेक किया तो दो पेटी सरसों का तेल गायब मिला।

 

इस पर मैंने मेरी दुकान मे लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को चेक किया तो शाम के समय 6.15 बजे गोदाम के अन्दर एक नौजवान लड़का घुसकर दो पेटी तेल की उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। उस के बाद दिनांक 05 जुलाई को इसी युवक के द्वारा गोदाम के अन्दर जाकर दिन के 2.17 बजे दो पेटी सरसों का तेल लेकर जाता हुआ दिखाई दिया।

 

पुलिस ने दिनेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले में सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान करते हुए आरोपी रेवाड़ी के बड़ा तालाब निवासी जतिन को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से सरसों के तेल की चार पेटी बरामद कर ली। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।