Home रेवाड़ी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

61
0
rewari

जांचकर्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की चांद वीर निवासी रोहड़ाई एक प्लास्टिक कट्टे मे देशी शराब भरकर रोझुवास की तरफ मंदिर की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मंदिर के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति सिर पर प्लास्टिक का कट्टा लेकर आता दिखाई दिया।

 

पुलिस ने उसको रुकवाया तो वह कट्टा नीचे रखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम चांदवीर निवासी रोहड़ाई बताया। कट्टा को खोलकर चेक किया तो उसमें 24 बोतल व 72 अध्धे देसी शराब मिले। कट्टा में मिली शराब के बारे में लाइसेंस व परमिट मांगा गया। जिसके पास कोई शराब रखने का परमिट व लाइसेंस नहीं मिला।

 

पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी रोहड़ाई निवासी चांदवीर को गिरफ्तार कर लिया।