Home रेवाड़ी तेज रफ़्तार स्कूल बस ने ली बच्ची की जान, ग्रामीणों ने किया...

तेज रफ़्तार स्कूल बस ने ली बच्ची की जान, ग्रामीणों ने किया रोड़ जाम

94
0

ये पूरा मामला रेवाड़ी के भाडावास रोड स्थित खरसानकी गाँव का है. जब सरस्वती स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ने वाली जिया नाम की छात्रा अपने दो छोटे भाई बहन और पिता के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. जिया जैसे ही सड़क पार करने लगी तो रेवाड़ी की साइड से आ रही तेज रफ़्तार केरला पब्लिक स्कूल की बस ने जिया को टक्कर मार दी. जबकि इस हादसे में उसके भाई –बहन बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा को अस्पताल ले जाया गया. जहाँ अस्पताल पहुँचने से पहले ही छात्रा की मौत हो गई.

 

गुस्साएं ग्रामीणों ने मौके पर ही केरला पब्लिक स्कूल की बस को पकड़ लिया. लेकिन स्कूल बस के अंदर भी बच्चे होने के चलते छोड़ दिया गया. गुस्साएं ग्रामीणों ने हादसे के बाद रेवाड़ी- भाड़ावास रोड़ जाम कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि जाम तभी खोला जायेगा जब यहाँ ब्रेकर बना दिया जायेगा. हादसे के करीबन दो घंटे तक रोड जाम करके ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया.

rewari traffic jaam

फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है और कह रही है कि ब्रेकर बनवा दिए जायेंगे. वहीँ बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया है और पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़े : लग्जरी गाड़ियों के शौक़ीन चोर: बीएमजी एलीगेंट सिटी में लग्जरी गाड़ियां चोरी करने का प्रयास,एक काबू https://rewariupdate.com/?p=21615