Home रेवाड़ी रेवाड़ी में 2 घरो में चोरी: एक घर से 1.5 लाख नगदी...

रेवाड़ी में 2 घरो में चोरी: एक घर से 1.5 लाख नगदी और आभूषण किए चोरी,दूसरे घर से लौटना पड़ा खाली हाथ

81
0
rewari

मिली जानकारी के अनुसार, गांव खरखड़ा निवासी कृष्ण ने गांव में ही डेयरी की हुई है. वह रात के समय  डेयरी में सोने चला गया. सुबह जब वह वापस लौटा तो उसके घर का ताला टूटा मिला. घर के अंदर सामान चैक किया तो वहां से दो सोने के हार, दो सोने के टोपस, दो सोने की झुमकी, एक सोने की चैन, एक चांदी का ब्रैसलेट, एक चांदी की गले की चैन, तीन जोड़ी पायल, गैस सिलेंडर, एलईडी के अलावा 1 लाख 5 हजार रुपए कैश चोरी मिले.

 

वहीं गांव खरखड़ा में ही रवि कुमार नाम के शख्स के घर भी चोर ने घर का ताला तोड़ा. लेकिन उन्हें कोई भी कीमती सामान नहीं मिलने की वजह से खाली हाथ लौटना पड़ा. पीड़ित कृष्ण ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद गांव में पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है.पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान को लेकर प्रयास किए जा रहे है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.