Home रेवाड़ी घर में घुसकर मारपीट करने व पिस्टल दिखाकर 30 लाख रुपए मांगने...

घर में घुसकर मारपीट करने व पिस्टल दिखाकर 30 लाख रुपए मांगने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

84
0

जांच अधिकारी एएसआई लालचंद ने बताया कि योगेश सैनी पुत्र अभय सिंह सैनी निवासी कुतुबपुर ने शिकायत दी की 08 मई को सुबह करीब 5.00 बजे महेश सैनी और दिनेश सैनी उर्फ सुंडा ने आवाज लगाई की सोनू बाहर आजा। उनकी आवाज सुनकर मेरी मम्मी दरवाजा पर आई और महेश सैनी से बोली सोनू घर नहीं है। फिर महेश सैनी ने मेरी मम्मी को धक्का मारा और दोनों घर के अन्दर आ गए। ज्यादा शोर होने लगा तो मेरी आँख खुली और मैं नीचे आ गया। मुझे देख कर महेश बोला सोनू कहां है। मैने कहा कि सोनू कल शाम से ही घर नहीं है।

 

फिर मेरे छोटे भाई विनय के बारे मे पूछा मैंने महेश सैनी को बोला विनय भी घर पर नहीं है। इतना सुनते ही दोनों मुझे लात-घूंसे से मारने लगे और गंदी-गंदी गाली देने लगे। उसके बाद दिनेश उर्फ सुंडा ने मेरे गले पर पिस्टल लगा दी और महेश ने पिस्टल निकालकर मेरे पेट पर लगा दी और बोला सोनू को बुला, आज उसको मारके ही रहेंगे। पिस्टल देखकर मेरी मम्मी मुझे छुड़वाने आई तो महेश ने धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और मेरी मम्मी को भी गंदी-गंदी गाली देने लगा।

 

उसके बाद महेश सैनी बार-बार बोल रहा था सोनू को जीवित देखना चाहते तो सुबह 10 बजे तक 30 लाख रुपए मेरे घर भेज देना नहीं तो मकान खाली कर देना। मेरा भाई सोनू जो कि छत पर छुपा हुआ था उसने 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही महेश और दिनेश उर्फ सुंडा अपने सभी साथियो के साथ अपनी गाड़ी लेके भाग गया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे रहा था।

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने योगेश की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उसी दिन मामले में मुख्य आरोपी महेश सैनी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद कर लिया था। पुलिस ने सोमवार को मामले में चौथे आरोपी रेवाड़ी के बडा तालाब हनुमान मंदिर निवासी दिनेश उर्फ सुण्डा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया है।