उदयपुर मर्डर केस : रेवाड़ी से प्रधान मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी, पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी शकूर खान ने कहा कि उदयपुर में जो टेलर मास्टर की बेरहमी से हत्या की गई है उसकी रेवाड़ी के मुसलमान घोर निंदा करते हैं। ऐसे अपराधियों को कम से कम फांसी की सजा की मांग करते हैं। क्योंकि ऐसे जाहिल और जालिमों की वजह से इस्लाम का नाम बदनाम होता है और हमारा भाईचारा खराब होता है ।
उन्होंने कहा कि वो राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार से मांग करते हैं देश में ऐसे जहरीले सांपों का सिर कुचल दिया जाए। जिनकी वजह से देश की अखंडता और हमारा भाईचारा खराब होता है। हमारे जिस पैगंबर के नाम पर जालिमों ने बेरहमी से हत्या की है वह तो दुश्मन को भी माफ करने वाले थे।
हमारे देश में कानून हैं जालिमों को किसने हक दे दिया। किसी अकेले व्यक्ति को उसी की दुकान में घुसकर बेरहमी से कत्ल किया गया। इससे बड़ा जालिम और जुल्म करने वाला कोई हो नहीं सकता। इसलिए हमारे देश और प्रदेश के सभी हिंदू मुसलमान भाइयों को मिलजुल कर ऐसे जालिमों को फांसी की सजा दिलवाना जरूरी होगा। ताकि सब को सबक मिले, समाज में एक न्याय का संदेश जाए।