Home रेवाड़ी वाटिका से निकलने वाली पानी के विवाद में युवक का अपहरण कर...

वाटिका से निकलने वाली पानी के विवाद में युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में दो गिरफ्तार

116
0

अनिल कुमार वारदात के दिन आरोपियों के साथ गाड़ी में था लेकिन अपने भाई के खतरनाक मंसूबे देखकर वह पहले ही उतरकर अपने घर चला गया। अनिल पर पुलिस को वारदात की सूचना नहीं देने का आरोप है। वहीं इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी सत्यवान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

 

वाटिका से निकलने वाले पानी को लेकर था विवाद

कोसली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने बताया कि 6 मार्च की रात को सूचना मिली थी कि बाईपास स्थित एक होटल के निकट युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना के बाद अचेत युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त झज्जर जिला के गांव साल्हावास निवासी मंजीत के रूप में होने के बाद उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई।

 

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शिकायत में बताया कि मंजीत 6 मार्च की शाम को खाना खाने के बाद घर से खेत में गया था। मंजीत के सिर में चोट के निशान मिलने पर उन्होंने हत्या का संदेह जाहिर करते हुए गांव निवासी सत्यवान पर आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में साल्हावास निवासी सत्यवान को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इस पूरे मामले का खुलासा हो गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी साल्हावास में वाटिका है। शादी-विवाह के सीजन में उसका दूषित पानी मृतक मंजीत के घर की तरफ जाता था। इसी बात को लेकर उनकी मंजीत के साथ कहासुनी हो गई थी। मार्च माह में भी वाटिका का पानी फिर से मंजीत के घर की तरफ जाने पर उसने पुलिस को शिकायत दी थी।

 

इस विवाद में पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया हुआ था। 6 मार्च की शाम को आरोपी सत्यवान ने झगड़ा होने पर मंजीत से थाने चलने की बात कही। मंजीत भी तैश में आकर उसकी गाड़ी में बैठ गया। सत्यवान के साथ उसका भाई अनिल और वाटिका में काम करने वाले नौकर सुनील भी था। आरोपी जब थाना की बजाय कोसली की तरफ चलने लगा और सबक सिखाने की धमकी देने लगा तो उसके भाई अनिल ने सत्यवान को चेताया भी था कि यह गलत है। इसके बाद अनिल वहीं उतर गया।

 

वहीं सत्यवान और उसका नौकर सुनील ने मंजीत के साथ जमकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद आरोपी उसे पुन: गाड़ी में डालकर कोसली नहर की तरफ ले गए और उसके मुंह में शराब डालकर उसे गाड़ी से कुचल दिया। बाद में आरोपी उसे कोसली बाइपास पर घायल अवस्था में फेंक गए। पुलिस ने सत्यवान को गिरफ्तार करने के बाद उसे पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया था। वहीं आरोपी सुनील के साथ अनिल को भी गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े : अवैध शराब व गांजा सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार https://rewariupdate.com/?p=21338