Home रेवाड़ी अवैध शराब व गांजा सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब व गांजा सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

76
0

जांचकर्ता ने बताया कि 04 जून की शाम को सूचना मिली कि यादव नगर गली नंबर 9 रेवाड़ी में एक आदमी बाहर गली में खडा होकर गांजा (नशीला पदार्थ) बेच रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम गली नंबर 9 यादव नगर रेवाड़ी पहुंचे जहां पर खड़े व्यक्ति को काबू करके नाम पता पूछा जिसने अपना नाम विजय कुमार निवासी विकास नगर गली नम्बर 7 मं0 न 663 रेवाड़ी बतलाया।

 

तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी से 78.40 ग्राम गांजा व 43 पव्वे देशी शराब बरामद कर ली। कानोड गेट चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी विकास नगर निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।

 

पूछताछ में आरोपी विजय कुमार ने बताया की उसने यह शराब और गांजा रेवाड़ी के यादव नगर निवासी भूपेंद्र उर्फ गोलू से बेचने के लिए लिया था। पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी भूपेंद्र उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।