Home रेवाड़ी रेवाड़ी- अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह,राजसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री...

रेवाड़ी- अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह,राजसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव सत्याग्रह में मौजूद

67
0

रेवाड़ी जिला सचिवालय स्थित राजीव चौक पर सुबह दस बजे से एक बजे तक कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष जताया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा हर वर्ष हरियाणा के करीबन 5 हजार युवाओं सेना में भर्ती होते थे। लेकिन अग्निपथ योजना से महज 963 युवाओं का ही नंबर आ पायेगा। ये योजना ना देशहित में है और ना ही युवाओं के हित में है। इसलिए सरकार अग्निपथ योजना को वापिस लें।

 

वहीं पूर्व मंत्री कप्तान अजय यादव ने तो अग्निपथ योजना देशद्रोही बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वन रैंक वन पेंशन का वायदा करके सत्ता में आई थी। लेकिन आज मोदी सरकार ने नो रैंक नो पेंशन कर दिया है। एक तरह चीन भारत की जमीन पर आ बैठा है और दूसरी तरफ मोदी सरकार सेना को कमजोर कर रही है। ऐसा ही रहा तो आने वाले 15 सालों में सेना में जवानों की संख्या घटकर छह लाख ही रह जायेगी।

ये भी पढ़े : सेना में भर्ती के नाम पर दो दोस्तों से 15 लाख की ठगी, फर्जी इंटरव्यू लैटर भी किया जारी https://rewariupdate.com/?p=21262