डीसी अशोक कुमार ने कहा कि हाल ही में उन्हें रेजांग ला पार्क की जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना मिली थी जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और सम्बंधित विभाग को उक्त अवैध निर्माण हटाने के आदेश दिए। आदेशों की अनुपालना हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा गंभीरता से की गई और अवैध निर्माण को अब हटाता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला में अवैध निर्माण की सोच करने वालों पर वे पारखी नजर रखे हुए हैं और यदि किसी ने सरकारी अथवा सार्वजनिक स्थल पर अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण किया है तो वे स्वयं उक्त क्षेत्र को खाली कर दें। किसी भी रूप से नियमों की कोई अवहेलना करता है तो सम्बंधित के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का पालन भी आमजन प्रभावी ढंग से करें और यदि कोई किसी भी स्तर से सरकार के नियमों की अनुपालना नहीं करता है तो प्रशासन की ओर से कार्यवाही की जाएगी। डीसी के दिये निर्देशों पर रेजांग ला पार्क समिति ने डीसी का धन्यवाद व्यक्त किया है कि लम्बित अवैध निर्माण को हटाकर उन्होने जनहित में कुशल प्रशासक की भूमिका निभाई है। डीसी ने सम्बंधित एसडीएम को अपने अधिकार क्षेत्र में नियमित मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
हशविप्रा ने हटाया अवैध निर्माण: ईओ
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी विजय राठी ने बताया कि डीसी अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार रेजांगला पार्क परिसर में किये गए अवैध निर्माण को निरन्तर कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से रेवाड़ी जिला में हर स्तर पर मोनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है और अतिक्रमण व अवैध निर्माण किसी भी रूप से न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।