आजादी अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश सरकार ने पंजीकृत गोशालाओं को सस्ती दरों पर चारा मुहैया करवाने के लिए हरा चारा बिजाई योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत जो भी किसान गौशाला के आस-पास चारा उगाएगा उसे हरियाणा सरकार की ओर से प्रति एकड़ दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी जो यह आर्थिक सहायता अधिकतम एक लाख रुपए है।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत आर्थिक लाभ लेने के लिए 15 जुलाई 2022 तक किसान अपना विवरण मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करा सकते हैं। योजना के अनुसार एक किसान दस एकड़ भूमि तक ही अधिकतम लाभ ले सकता है। दस एकड़ के लिए उसको एक लाख रुपए का अनुदान डीबीटी के माध्यम से मिलेगा।