अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार और तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जिले में अलग से एंटी नारकोटिक्स सेल भी बनाई हुई हैं। तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए सभी थाना प्रभारियों और सीआइए इंचार्जों के नेतृत्व में टीमों द्वारा अपने–अपने थाना क्षेत्रों में छापेमारी की जाती है।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों से टीमों द्वारा समय–समय पर तस्करों की धर–पकड़ का अभियान चलाया गया है। जिसके दौरान जिले में भारी मात्रा में तस्करी के लिए ले जाते नशीले पदार्थों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के तस्करों पर लगाम कसी जा रही है।
जिला पुलिस ने नशीले पदार्थ के तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इस साल 59 मुकदमें दर्ज कर 112 लोगों को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2022 में पुलिस 58 ग्राम चरस, 92 ग्राम 141 मिलीग्राम स्मैक, 36 किलो 624 ग्राम 130 मिलीग्राम गांजा, 140 ग्राम हेरोइन, 130 ग्राम भांग, 11 हजार 123 टेबलेट व 3372 इंजेक्शन बरामद कर चुकी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले और चोरी–छुपे नशीले पदार्थों का व्यापार करने वाले शामिल हैं। पुलिस द्वारा समय–समय पर अभियान चलाकर तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया गया है। पुलिस की सतर्कता से जिले में नशे के व्यापार पर काफी हद तक रोक लगी है। युवा पीढ़ी के नशे की तरफ बढ़ रहे कदमों को रोकने के लिए तस्करों की धर–पकड़ की जा रही है। पुलिस ने लंबे नेटवर्क पर फैले इस गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। नशीले पदार्थ के व्यापार पर रोकथाम लगाने और युवा पीढ़ी को नशे से बचाने की पुलिस की मुहिम जारी है।
युवाओं को नशे से दूर रखने का किया प्रयास
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार की कानून व्यवस्था की ड्यूटी के साथ-साथ लोगों को नशे से दूर रखने का प्रयास भी किया गया। उन्होंने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जहाँ सामाजिक आन्दोलन की जरूरत है, वहीँ समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी इस अभियान में अति आवश्यक है।
नशे के खिलाफ जागरूकता के सन्देश को हर घर की दहलीज तक पहुंचकर लोगों को इस बुराई के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि आपराधिक वारदात के साथ नशे का कनेक्शन जुड़ा होता है, इसलिए नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए इस बुराई का पूरी तरह खत्म होना जरूरी है। एसपी ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को केवल अभियान न समझते हुए इस पुण्य कार्य में युवाओं के साथ-साथ आमजन भी अपना पूर्ण सहयोग दें, आमजन का नाम गुप्त रखा जाएगा।
जिले को क्राइम मुक्त बनाना लक्ष्य: एसपी
एसपी राजेश कुमार ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा युवाओं को नशीले पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए मादक पदार्थ तस्करों व इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। मादक पदार्थ, शराब की अवैध बिक्री समेत अन्य गैर क़ानूनी गतिविधियों पर ख़ुफ़िया नेटवर्क नजर रख रहा है। आप जनता से अपील है कि ऐसी गैर क़ानूनी गतिविधियाँ करने वालों कि सुचना तुरंत पुलिस को दें।
उन्होंने कहा कि गैरकानूनी धंधा करने वालों तथा नशा बेचने वालों की सूचना बिना किसी भय के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमारा लक्ष्य जिले को क्राइम मुक्त बनाना है, जिसमें आमजन के सहयोग की भी जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा की नशा बेचने वाले तथा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।