Home रेवाड़ी इंदिरा गाँधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर इनसो...

इंदिरा गाँधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर इनसो ने सौंपा ज्ञापन

64
0

विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा और विश्वविद्यालय में सीटें कम होने के चलते छात्रों में रोष है. छात्र मांग कर रहे है कि आईजीयू में सीटें बढ़ाई जाएँ. सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर आज छात्र संगठन इनसो ने आईजीयू के वाईस चांसलर जयप्रकाश यादव को ज्ञापन सौंपा .

 

 

इंदिरा गाँधी यूनिवर्सिटी मीरपुर के अध्यक्ष रवि मसीत ने बताया कि यूनिवर्सिटी में छात्रों के हितों को देखते हुए सीटें बढ़ाना बहुत जरुरी है. यह यूनिवर्सिटी इस इलाके की इकलौती यूनिवर्सिटी है जहाँ विद्यार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा है. इनसो ने नए कोर्स शुरू करने के लिए भी वाईस चांसलर से आग्रह किया.

 

 

इनसो ने कहा कि अगर सीटें नहीं बढाई जाती है तो वो धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन करेंगे और छात्र हितों के लिए लड़ते रहेंगे. इस मौके पर अनूप , दीपक, नितिन, अमित, मनीष आदि इनसो नेता मौजूद रहे.