Home रेवाड़ी रेवाड़ी शहर के जाने माने व्यापारी और उनकी पत्नी की रोड़ एक्सीडेंट...

रेवाड़ी शहर के जाने माने व्यापारी और उनकी पत्नी की रोड़ एक्सीडेंट में मौत, शव आज दोपहर तक रेवाड़ी पहुंचने की संभावना

95
0

मिली जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के जेबी टेलर के मालिक किशन खरबंदा अपनी पत्नी रेणू खरबंदा, दिल्ली निवासी श्याम धमीजा, उनकी पत्नी नीलम धमीजा, बेटे गेलाराम धमीजा, विशेश्वर ग्रोवर व उनकी पत्नी वीना ग्रोवर के साथ पाकिस्तान स्थित दरबार करतारपुर साहिब गए थे.

 

 

पाकिस्तान से लौटने के बाद सभी अमृतसर साहिब दरबार में मत्था टेकने के बाद कार से वापस घर लौट रहे थे. कार रेवाड़ी निवासी चालक हिम्मत शर्मा चला रहा था.तभी पंजाब के फतेहगढ़ साहिब स्थित सरहिद के निकट जीटी रोड पर एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी.टक्कर इतनी तेज थी कि किशन खरबंदा, रेणू खरबंदा, नीलम धमीजा व विशेश्वर ग्रोवर की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि श्याम धमीजा, वीना ग्रोवर व चालक हिम्मत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-32 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

accident

 

जैसे ही रेवाड़ी में व्यापारी किशन खरबंदा व उनकी पत्नी रेणू खरबंदा सहित 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली जिसके बाद व्यापारियों में मातम छाया हुआ है. किशन खरबंदा के परिजन तुरंत फतेहगढ़ साहिब के लिए रवाना हो गए. मॉडल टाउन स्थित उनके आवास पर आने-जाने वाले लोगों का तांता लगा हुआ. व्यापारी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों के शव सोमवार को रेवाड़ी पहुंचने की संभावना है.उसके बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.