जांच अधिकारी ने बताया कि अनिल पुत्र रमेश यादव निवासी हरिनगर हाल सनसीटी रेवाड़ी ने बताया की 04 जून को मैं अपने मकान सनसीटी रेवाड़ी से अपने गाँव हरिनगर जा रहा था जो रात के समय करीब 2 या 2:30 बजे अपने गाँव के पास पहुंचा तो मुझे सतपाल उर्फ लल्लू निवासी हुसैनपुर थाना रामपुरा रेवाड़ी अपने 3 साथियों के साथ मिला तथा मेरे से कहने लगा कि हम चार आदमी हैं। एक आदमी को गांव हुसैनपुर छोड़ दो। मैं एक को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव हुसैनपुर के लिए चल दिया। सतपाल उर्फ लल्लू अपने 2 साथियों के साथ मेरी मोटरसाइकिल के साथ चल पड़े।
जिन्होंने डंडे ले रखे थे। जब मेरी मोटरसाइकिल डॉ. विजय के मकान के पास पहुंची तो सतपाल उर्फ लल्लू ने मेरी मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी तथा मुझे रोक लिया और मेरे साथ सतपाल उर्फ लल्लू व उसके अन्य तीन साथियों ने डंडों से मारपीट की तथा मेरे को जबरदस्ती विजय के मकान के पीछे सुनसान जगह पर ले गए तथा मेरी जेब से 3850/- रुपए व एक एटीएम कार्ड काप्रोरेशन बैंक का छीन लिया तथा वहां पर मेरे साथ सतपाल उर्फ लल्लू और उसके साथियों ने डंडो से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। मैं लगी चोटों के कारण बेहोश हो गया। सुबह होने पर घूमने वाले व्यक्तियों ने मुझे देखकर मेरे परिवार को सूचना दी।
पुलिस ने अनिल की शिकायत पर अपहरण, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों हुसैनपुर निवासी सतपाल उर्फ लल्लू व त्रिलोक तथा मालाहेडा निवासी अरुण को गिरफ्तार कर लिया।