जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दीपक निवासी भटसाना जिला रेवाड़ी के पास अवैध हथियार है। वह आज भी अवैध हथियार के साथ भटसाना के बाहर ततारपुर रोड़ की तरफ आ रहा है। जिसके मुंह पर हल्की दाढी है तथा उसकी पहनी हुई पैन्ट की आंट में अवैध हथियार है।
सूचना को सही मानकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक नौजवान लड़का भटसाना गांव के पास रोड़ पर आ रहा था। पुलिस टीम को देखते ही एकदम तेज कदमों से वापिस चलने लगा। पुलिस ने आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो अपना नाम दीपक निवासी भटशाना जिला रेवाड़ी बताया तथा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ।
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी भटसाना निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी दीपक ने बताया कि यह अवैध देसी कट्टा उसने गांव खिजुरीवास हाल भटसाना निवासी अभिषेक से लिया है। पुलिस ने मामले में नाम आने पर आरोपी अभिषेक को भी गिरफ्तार कर लिया।