Home रेवाड़ी सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को ईआरवी 567 ने समय पर...

सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को ईआरवी 567 ने समय पर पहुँचाया अस्पताल,बचाई जान

94
0

इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल न. 567 पर तैनात सिपाही रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव जाटुसाना में बस स्टैंड के नजदीक दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। सुचना पाकर इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल न. 567 पर तैनात सिपाही रविंद्र कुमार व होमगार्ड पवन कुमार मौके पर पहुंचे तथा बुरी तरह घायल अवस्था में दो युवकों सोनू पुत्र बिशम्बर तथा हरीश पुत्र औमप्रकाश निवासी जाटुसाना को प्राथमिक सहायता उपलब्ध करवाते हुए तुरंत ट्रामा सेंटर रेवाडी पहुंचाया।

 

 

ईआरवी की टीम द्वारा समय रहते अस्पताल पहुँचाने से गम्भीर रूप से घायल सोनू व हरीश की जान बचा ली गई। ईआरवी द्वारा समय पर अस्पताल पहुँचाने पर दोनों चुवकों के परिजनों ने ईआरवी टीम का धन्यवाद किया तथा कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा डायल 112 प्रोजेक्ट आम लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा है।