डीसी गर्ग ने कहा कि बावल में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बावल संजीव कुमार की देखरेख में नगरपालिका चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन कक्ष, हेल्प डेस्क व अन्य इंतजामों को किया गया है। डीसी ने हेल्प डेस्क पर मौजूद कर्मचारियों से नामांकन से जुड़े दस्तावेजों के बारे में निर्देश दिए हैं कि कोई उम्मीदवार या प्रतिनिधि पूछताछ के लिए आए तो उसे सभी आवश्यक दस्तावेजों के बारे में उपयुक्त जानकारी दी जाए, साथ ही मांगने पर नामांकन प्रपत्र व चेक लिस्ट उपलब्ध कराई जाए।
3 व 4 को कर सकते हैं नामांकन: एसडीएम
नगर पालिका बावल आम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग व डीसी के दिशा निर्देशों अनुरूप नामांकन प्रक्रिया को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 30 मई से आरंभ हो चुकी है जोकि आगामी चार जून 2022 तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि तीन व चार जून को निर्धारित समय प्रात:11 बजे से तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। छह जून को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल होगी और नामांकन वापिस लेने का समय सात जून 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे निर्धारित किया गया है। सात जून 2022 को दोपहर बाद तीन बजे चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। जिसके बाद आगामी 19 जून को मतदान करवाया जाएगा और 22 जून को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।