Home रेवाड़ी सेक्टरों में स्थित सोसाईटीयों व कालोनियों को किया जाएगा नप क्षेत्र में...

सेक्टरों में स्थित सोसाईटीयों व कालोनियों को किया जाएगा नप क्षेत्र में शामिल: सतीश खोला

70
0

भाजपा सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने कहा की रेवाड़ी शहर में अनेकों ऐसी कॉलोनियों व हाउसिंग सोसाइटी है जैसे एंप्लॉयज कालोनी, बीएमजी सिटी,अमगनी सोसाइटी व अन्य कई सोसाइटीयां जो सरकार द्वारा अधिकृत है व हुड्डा सेक्टरों में भी स्थित है तथा पूर्णतयः विकसित भी है. सभी में आम नागरिकों का स्थाई निवास भी है, लेकिन इनकी राजस्व सीमा ग्रामीण (गावँ) है.जिसमें सभी मूल दस्तावेज गांव के नाम से ही बनते हैं. वोट डालने का अधिकार भी ग्रामीण क्षेत्र का है जिससे लोगों को कई तरह के राजनैतिक विवादों का शिकार होना पड़ता है.

 

हजारों परिवार शहर में रहते हुए भी ग्रामीण इकाई में आते हैं. इसलिए सरकार द्वारा अधिकृत, सेक्टरों में स्थित व विकसित कॉलोनियों तथा सोसाइटीयों को रेवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किया जाए.

 

20220525 125226