Home रेवाड़ी मैसेज भेज कर रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मैसेज भेज कर रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

75
0

पुलिस के अनुसार गांव बेरली खुर्द निवासी राहुल ने बताया था कि 25.04.2022 को उसके व्हाट्सएप नंबर पर अनजान मोबाइल नंबर से पैसे की मांग करते हुए धमकी भरा वॉइस नोट आया व पैसे की मांग की। उसको ज्यादा महत्व न देते हुए इग्नोर कर दिया। उसके बाद बार-बार गंदी गाली व मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले वॉइस नोट आ रहे हैं। जिसमे पैसे ना देने पर मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 27.04.2022 को रात को लगभग 11 बजे व 28.04.2022 को सुबह लगभग 04.30 बजे मेरी अनुपस्थिति में मेरे परिवार को परेशान किया गया।

 

 

जाटूसाना थाना पुलिस ने राहुल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने व धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम को मामले में दोनों आरोपी सुनील व राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।