Home रेवाड़ी इंटर स्केटिंग चैंपियनशिप में ब्लिस – बॉउण्टरा लिबरल इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल ने...

इंटर स्केटिंग चैंपियनशिप में ब्लिस – बॉउण्टरा लिबरल इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल ने तीन पदक किए अपने नाम

244
0

दिल्ली पब्लिक स्कूल (रेवाड़ी) की ओर से आयोजित इंटर स्केटिंग चैंपियनशिप में ब्लिस – बॉउण्टरा लिबरल इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किए।

 

इशाना अंडर -6 (बालिका वर्ग ) में स्वर्ण पदक, मुकुल अंडर -6(बालक वर्ग ) में कांस्य पदक हासिल किया है जबकि  कामाक्षी  अंडर -11 (बालिका वर्ग ) में स्वर्ण पदक ।

 

बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की डाइरेक्टर प्रीती बॉउण्टरा, प्रधानाचार्या ममता गौड़ ने बच्चों और उनके कोच राजेश सर को बधाई दी एवं भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।