Home रेवाड़ी रेवाड़ी शहर में फिर शुरू होंगी ट्रैफिक लाइटें, क्रॉस करने वालों के...

रेवाड़ी शहर में फिर शुरू होंगी ट्रैफिक लाइटें, क्रॉस करने वालों के कटेंगे चालान

158
0

डीएसपी हेडक्वार्टर हंसराज ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक लाइटों को फिर से शुरू कराया जा रहा है। इसके लिए नगर परिषद से बात हो चुकी है। जल्दी ही ट्रैफिक लाइटें सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर देंगी।

 

 

उन्होंने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक लाइटों का होना जरूरी है। नप अधिकारियों ने पुलिस को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक लाइटों के शुरू होते ही इन लाइटों के नियमों की सख्ती से पालना कराई जाएगी।

 

 

ट्रैफिक पुलिस की ऐसे वाहन चालकों पर नजर रहेगी, जो ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने के आदि हो चुके हैं। रेड लाइट के दौरान अल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने व इंपाउंड करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।