Home रेवाड़ी प्रतिबन्धित नशीला पदार्थ गांजा सप्लाई करने का एक आरोपी गिरफ्तार

प्रतिबन्धित नशीला पदार्थ गांजा सप्लाई करने का एक आरोपी गिरफ्तार

80
0

रेवाड़ी पुलिस नशीला पदार्थ बेचने तथा सप्लाई करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कडी में रामपुरा थाना के अन्तर्गत भाडावास गांव चौकी पुलिस ने प्रतिबन्धित नशीला पदार्थ गांजा सप्लाई करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अलवर जिले के नांगल मेहता निवासी देशराज उर्फ अजय के रूप में हुई है। एंटी नारकोटिक्स सेल ने शनिवार की शाम को गांव जैतड़ावास के निकट से एक आरोपी गांव जैतड़ावास निवासी जितेंद्र उर्फ नितिन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 322 ग्राम गांजा बरामद किया था।

 

जांचकर्ता ने बताया कि एएनसी की टीम को सूचना मिली कि जितेन्द्र उर्फ नितिन गांव जैतडावास जो गांजा बेचने का धंधा करता है। वह अभी केरला स्कूल से आगे सुलखा रोड़ पर स्थित ठेका शराब के पास खडा होकर गांजा बेच रहा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम सुलखा रोड़ पर स्थित ठेका शराब पर पहुंची तो एक लड़का खड़ा हुआ दिखाई दिया, जो एक दम से पुलिस को देख कर खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को काबू कर पूछताछ की तो लडके ने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ नितिन गांव जैतडावास थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी से 322 ग्राम गांजा बरामद किया।

 

रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यह प्रतिबन्धित नशीला पदार्थ गांजा अलवर जिले के नांगल मेहता निवासी देशराज उर्फ अजय से लिया था। पुलिस ने रविवार रात मामले में आरोपी देशराज उर्फ अजय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है।