Home हरियाणा हरियाणा सरकार नंबरदारों को मोबाइल खरीदने के लिए देगी ई-कूपन

हरियाणा सरकार नंबरदारों को मोबाइल खरीदने के लिए देगी ई-कूपन

163
0

हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आजादी अमृत महोत्सव में प्रदेश के सभी नंबरदारों को मोबाइल मेला लगाकर उनकी मनपसंद का 9 हजार रुपए कीमत का मोबाइल सेट देने का निर्णय लिया है।

 

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के इस निर्णय से निश्चित तौर पर नंबरदार अपना कार्य और अधिक बेहतर तरीके से कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से राज्य के सभी नंबरदारों को 9 हजार रुपए का ई-कूपन दिया जाएगा तथा ई-कूपन से नंबरदार मोबाइल-मेला में अपनी पसंद की कंपनी का मोबाइल खरीद सकेंगे।

 

सिस्टम को पारदर्शी एवं हाइटेक बनाने हेतु आईटी को बढ़ावा दे रही सरकार :
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पारदर्शी व दूरगामी सोच के चलते हरियाणा सरकार ने सिस्टम को पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त व हाइटेक बनाते हुए आईटी के माध्यम से प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है और प्रदेशवासियों को पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन देकर फील गुड का अहसास कराया है।

 

प्रदेश में अंत्योदय व सबका साथ-सबका विकास की भावना के अनुरूप विकास कार्य किए जा रहे हैं और योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुशासन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। सरकार ने आईटी व डिजिटल माध्यम से सेवाओं का सरलीकरण किया है, जिससे अंत्योदय की भावना को बल मिला है।

अब माउस की एक क्लिक पर मिलता है राजस्व रिकार्ड :
डीसी ने कहा कि अब जमीन के पुराने राजस्व रिकॉर्ड को निकलवाने के लिए आम नागरिकों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ती। राजस्व रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन होने के बाद अब माउस की एक क्लिक पर सारा रिकॉर्ड आसानी से उपलब्ध हो जाता है। राजस्व रिकार्ड को पहले देखने और ट्रेस करने में काफी समय लगता था।

 

सारा रिकॉर्ड कपड़े की गठडिय़ों में बंधा होता था। कई बार पुराने रिकॉर्ड ढूंढने में कई कई दिन लग जाते थे। लेकिन मॉडर्न रेवेन्यू रिकार्ड रूम से अब यह सुविधा लोगों को एक क्लिक पर तत्काल मिल रही है। तहसीलों में सभी काम ऑनलाइन माध्यम से हो रहे हैं, जिससे सिस्टम में पारदर्शिता आई है।