Home रेवाड़ी गर्मी व लू से बचने के लिए जिला प्रशासन ने जारी की...

गर्मी व लू से बचने के लिए जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, कंट्रोल रूम स्थापित

162
0

गर्मी के मौसम में अब तापमान बढ़ना शुरू गया है, जिससे गर्मी में होने वाली परेशानियों का खतरा भी बढ़ गया है। गर्मियों में इन परेशानियों के साथ लोगों को डिहाइड्रेशन, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इससे बचाव को लेकर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।

 

जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने आमजन को जागरूक करते हुए बताया कि गर्मी से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्म हवाएं व लू से शारीरिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में हरियाणा राज्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर जारी एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करते हुए जिलावासी अपने दैनिक कार्यक्रमों की सूची बनाने से पूर्व रेडियो, टीवी या अखबार के माध्यम से अपने स्थानीय मौसम की अपडेट जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि घर से बाहर निकलते समय गर्म हवाओं व लू के प्रकोप से बचा जा सके।

 

New DC 2

उन्होंने कहा कि सभी आमजन को चाहिए कि वे जितनी बार संभव हो पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। इसके साथ ही जब भी धूप में घर से बाहर निकलें तो हल्के रंगों के ढीले फिटिंग के तथा सूती कपड़े पहने व इसके साथ सूरक्षात्मक चश्में, छाता, पगडी, दुपट्टा, टोपी, जूते या चप्पलों का उपयोग करें। यात्रा के समय पेयजल अवश्य साथ रखें। उन्होंने अपील की है कि आमजन बेवजह घर से बाहर न निकलें।

 

थकान व बीमारी महसूस करें तो लें चिकित्सक से परामर्श : डीसी
प्राधिकरण के चेयरमैन ने बताया कि यदि आपका कार्यक्षेत्र इस प्रकार का है कि आपको धूप में कार्य करना है तो आप धूप से बचाव के लिए टोपी या छाते का उपयोग करें तथा अपने सिर, गर्दन व चेहरे पर नम कपड़ा जरूर रखें। इसके साथ साथ शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा बनी रहे इसके लिए घर के बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, शिकंजी, छाछ आदि का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के स्ट्रोक, गर्मी के दाने या गर्मी से ऐंठन जैसे कि कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द , मतली और दौरे के लक्षणों को पहचानें, यदि आप थकान व कमजोरी व बीमार जैसा महसूस कर रहें है तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।

 

गर्मी से बचाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, हेल्प के लिए डायल करें 01274-225145
डीसी ने बताया कि रेवाड़ी जिला में गर्मी से बचाव के लिए जागरूक करने हेतु कंट्रोल रूम नंबर 01274-225145 स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी नागरिक को कोई गर्मी से कोई परेशानी होती है तो इसके लिए वह जिला में स्थापित कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस काउंटर स्थापित कर लोगों को गर्मी से राहत के लिए ओआरएस वितरण का कार्य किया जा रहा है।

 

आमजन स्वयं के साथ-साथ पशुधन का भी गर्मी से करें बचाव : गर्ग
डीसी ने कहा कि पशुधन का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आमजन स्वयं का गर्मी से बचाव करने के साथ-साथ अपने पालतू जानवरों का भी बचाव करते हुए उन्हे छाया में रखें और उन्हें निरंतर पीने का पर्याप्त पानी देते रहें। घर का तापमान रहने के योग्य बना रहे इसके लिए रात में घरों की खिड़कियां खुली रखें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पालतू जानवरों को घर से बाहर न छोड़े व कोशिश करें कि दिन में 12 बजे से 3 बजे के बीच आमजन व पशुधन बाहर धूप में जाने से बचें। मौसम में हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए श्रमयुक्त कार्यों को दिन के ठंडे समय के दौरान करें व बाहरी गतिविधियों के दौरान आराम के समय में भी बढ़ोतरी करने के प्रयास करें।