जिला पुलिस की ओर से सोमवार व मंगलवार को जिला में चालान मुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने लोगों के चालान काटने की बजाय उन्हें मास्क देकर जागरूक किया। एसपी नाजनीन भसीन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की ओर से दो दिन चलाए गए इस अभियान के दौरान 5967 लोगों को मास्क दिए गए तथा उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क आवश्यक रूप से पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने तथा बिना किसी काम के बाहर नहीं निकलने के लिए जागरूक किया गया। Rewari Police
एसपी नाजनीन भसीन ने बताया कि कोरोना के प्रतिदिन बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है, जिसके तहत 10 और 11 अगस्त को मास्क न पहनने वाले लोगों का चालान नहीं काटा गया, बल्कि उन्हें मास्क बांटकर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया है। जिला के सभी थाना प्रभारी, पुलिस चौकी इंचार्ज और यातायात पुलिस द्वारा जनता को मास्क बांटकर प्रेरित किया तथा लोगों को वायरस से बचने के लिए मास्क की महत्वता के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। सरकार के आदेश के बाद से ही मास्क न पहनने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती करते हुए चालान काटे जा रहे है। अभी तक पुलिस ने 5186 लोगों का चालान कर 2593000/- रुपये का जुर्माना किया जा चुका है। मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का चालान किया जाता है। लोगों से अपील है कि वह अपने घर से निकले समय मास्क अवश्य पहने। दो दिन लोगों को जागरूक करने के बाद पुलिस फिर से चालान काटने की प्रक्रिया शुरू करेगी