गांव भूरथला में एक सूने मकान में चोरों ने सेंध लगा दी। चोर सोने-चांदी के आभूषण के अलावा हजारों रुपए की नकदी चोरी करके ले गए। वारदात के वक्त महिला अपने मायके गई हुई थी। वापस लौटी तो घर का सारा सामान बिखरा देखकर पुलिस को सूचित किया।
कोसली थाना क्षेत्र के गांव भूरथला निवासी सुनीता देवी 25 सितंबर को परिवार के साथ अपने मायके महेन्द्रगढ़ के गांव मोहल्ड़ा में गई थी। घर के बाहर ताला लगा हुआ था। रविवार की शाम वापस लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
उसने घर के अंदर जाकर देखा तो घर से एक सोने का लॉकेट, चेन के अलावा चांदी के अन्य आभूषण चोरी मिले। साथ ही अलमारी में रखा हजारों रुपए का कैश भी नहीं मिला। सुनीता ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। कोसली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।