थाना कसौला पुलिस ने अवैध हथियार (तलवार) सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान बावल के हसनपुरा निवासी चिंटू के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गस्त के दौरान पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि एक युवक चिराहडा की तरफ से बनीपुर चौक पर आ रहा है तथा उसने अपने लोअर के अन्दर तलवार छुपा रखी है। मिली सुचना के आधार पर पुलिस ने बनीपुर चौक पर नाकाबन्दी कर दी। कुछ समय बाद बताये गये हुलियानुसार एक युवक चिराहडा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस पार्टी को सामने देखकर वह युवक पीछे मुड़कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम चिन्टु निवासी मोहल्ला हसनपुरा बावल जिला रेवाड़ी बताया। पुलिस द्वारा युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से एक लोहे की अवैध तलवार बरामद हुई। थाना कसौला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।