Home पुलिस मकान में घुसकर चोरी करने के मामले मे 3 आरोपी गिरफ्तार

मकान में घुसकर चोरी करने के मामले मे 3 आरोपी गिरफ्तार

5
0

मकान में घुसकर चोरी करने के मामले मे 3 आरोपी गिरफ्तार

थाना खोल के अन्तर्गत डहीना चौकी पुलिस ने मकान में घुसकर सोना चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियो कि पहचान डहीना निवासी सुमेर व बलजीत तथा राजस्थान के जिला झुन्झुनू के गांव देवलावास निवासी रमेश के रुप मे हुई है।

 

 

जांचकर्ता ने बताया की दाताराम निवासी डहीना ने शिकायत दी की दिनांक 15/16 अक्टूबर कि रात को मै व मेरी पत्नी शारदा, पोता व पोती बैठक मे सो रहे थे। कुणाल व उसकी पत्नी ललिता मकान के अन्दर कमरे मे सो रहे थे। जब सुबह मै व मेरी पत्नी उठे तो बैठकर के बाहर निकलकर मैन गेट का ताला खोला तो अन्दर से कुन्दी लगी हुई पाई। फिर मैने अपनी पुत्रवधु ललिता को फोन किया तो उसने भी उठकर अपना दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा बाहर से बन्द किया हुआ पाया। दरवाजे के साथ मे जंगले मे कूलर वाली जगह से निकलकर मेरी पुत्रवधु ने कुन्दी खोली और मैं व मेरी पत्नी व पुत्रवधु ललिता व मेरे लड़के कुणाल ने अन्दर जाकर कमरे में देखा तो कमरे मे सामान बिखरा पड़ा हुआ था।

 

 

पुलिस ने दाताराम की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर आरोपियो को पता लगाकर मामले मे सलिंप्त तीन आरोपियो सुमेर, बलजीत निवासी डहीना तथा रमेश निवासी देवलवास जिला झुन्झुनू राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी चोरी के अन्य मामले में रेवाड़ी जेल में बंद चल रहे थे, जिन्हें अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत से 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।